Laghu udyog

Business Ideas with Low Investment High Profit business in india

कम लागत के लघु उद्योग
Business idea

आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है| लेकिन ज्यादातर युवाओं के पास Financial Shortage होती है, इसलिए वो यह सोचने लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे | उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है | बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी (Low Investment) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं | इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती हैं|

हो सकता है कि कुछ लोगों को लगे कि इन Business Ideas से Small Business ही खड़ा किया जा सकता है लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि अगर इन्ही Small Business Ideas को अलग सोच के साथ किया जाए तो एक छोटे बिज़नेस से करोड़ों की कंपनी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता| और इसका सबसे बड़ा उदाहरण धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपनी Entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की थी| इन आइडियाज को देखने के साथ साथ आप इन पोस्ट्स को भी देख सकते हैं, जो कि आपको बिज़नेस शुरू करने में बहुत ही मदद करेंगी:-
क्या आप कम लागत ज्यादा मुनाफा वाले लघु उद्योग ढूंढ रहे हैं? 

सबसे पहली बात किसी भी व्यापार को चुनने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या आपके पास उस व्यापार से जुड़ा सही और पूर्ण ज्ञान है या नहीं? बिना सोचे समझे और बिना Knowledge के Failure के बिना कुछ नहीं मिलता है
हमने Internet पर Research किया और कम लागत के कुछ ऐसे Small Business Ideas आपके ढूंढ निकाला जिनमें आपका Investment भी Low है और Profit बहुत ज्यादा। तो क्या हैं वो व्यापार के ज़बरदस्त विचार

1. Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप
आजकल हर व्यक्ति Smart Phones का Use कर रहा है और जब से Jio आया है इनकी खरीदारी बहुत ही तेज हो गई है| जिससे यह कहाँ जा सकता है की आने वाले भविष्य में Mobiles Phone के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी| इस हिस्साब से देखा जाए तो एक Mobile Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा, इसके लिए आपको बहुत अधिक Capital की जरुरत नहीं पड़ेगी| बस एक छोटी सी दूकान से आप इसकी शुरुवात कर सकते है और कुछ अच्छे Smart Phone जो अभी काफी पसंद किए जा रहे जैसे – Red mi है इसके लगभग सारे Phones आपको बहुत ही कम Price पर अपने Budget में मिल जाएँगे और इनकी Performance उतनी ही बेहतर होती है| इसके आलावा आप और भी कई Phones है जिसे आप अपनी Shop में रख सकते है|

पहले आपको छोटी दुकान से ही शुरुवात करनी है, उसके बाद जैसे-जैसे Income बढे वैसे-वैसे आप Shop को भी बढ़ा पाएँगे| आपको करना बस इतना है की Mobile Shop खोलने के 5 से 6 महीनो तक या उससे भी कुछ अधिक समय तक जो भी Income हो उसे वापस उसी Shop पर खर्च करके उसे Grow करवाना है| यकीन मानिए यह एक बहुत ही Simple Rule है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी Business को आगे बढ़ा सकते है|

2. Grocery Shop Business–
 किराना की दुकान
Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही एक अच्छे Small Business Ideas में गिना जाता रहा है| सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी Special Talent की जरुरत नहीं है| जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां दुकान लगाना एक अच्छा विकल्प है, क्योकि वंहा Competition ना होने के कारण आपके Business के Successful होने के Chance काफी ज्यादा बढ़ जाते है| साथ ही उस Shop से होने वाले Profit को उसी Shop पर खर्च करे तो यह और भी अच्छा होगा, इसके आलावा आप कई और सुविधाए दे सकते है| जैसे – Home Delivery करना किसी अन्य किराना की दुकान से 2 या 4 रुपये कम पर माल/वस्तुए देना आदि| यह वाकई छोटी चीजे है पर इसका असर काफी बढ़ा होता है, इसकी मदद से आपका किराना Shop और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा|

3. Small Fast-Food Business
छोटा फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार 
India में Fast Food का व्यापार बढ़ते चला जा रहा है। इसमें कुछ मुख्य प्रकार के Food Items बनाये जाते हैं जैसे Burgers, Egg Rolls, Noodles, Manchurian इत्यादि। यहाँ पर हम बात कर रहे हैं छोटे फ़ास्ट फ़ूड व्यापार के विषय में ना की बड़ी कंपनियों के फ्रैंचाइज़ी के विषय में। ऐसे Small Fast Food Business में ज्यादर फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाला ही उस Business का Owner होता है।
जो लोग अपने घरों में Fast Food बनाने में माहिर हैं वे इस व्यापार की शुरुवात कर सकते हैं। फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं है। बस आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाने के लिए Ingredients और Shop के लिए Rent की आवश्यकता होगी। अगर शॉप के लिए आपका स्वयं का जगह है तो यह और भी अच्छा है।

4.Cards Printing Business
 कार्ड छपाई का व्यापार 

आज कल, ज्यादातर लोग अपने कई प्रकार के Meeting, Birthday, Marriage और कई अन्य Events के लिए Invitation Cards छपवाने के लिए जगह ढूँढ़ते हैं। ऐसे में यह व्यापार आज के युग में Top पर है।
आप अपने एक्सपीरियंस या नॉलेज के अनुसार किसी एक Niche जैसे शादी, जन्मदिन, मीटिंग में से किसी एक कोचुन कर भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। अगर आप Printing Machine, Designing के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप इस व्यापार में बहुत पैसे कमा सकते हैं।

5. Home Decoration घर की सजावट 

यह बहुत ही नया Business Idea है जो इन 1-2 सालों में Trendy होते जा रहा है। यह व्यापार खासकर Creative दिमाग वाले लोगों के लिए है। इसमें आपको कुछ भी Invest करने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करना है और अपने Customer के पैसों से ही उनके घर को सजाना है।
इसमें कई प्रकार के जगह हो सकते हैं जैसे घर, ऑफिस, अपार्टमेंट्स, स्कूल इत्यादि।

6. Uniform Making Business (यूनिफॉर्म मेकिंग)
यूनिफार्म बनाना भी आप अपने व्यवसाय में शामिल कर सकते हैं। इसे छोटे स्तर से भी शुरू किया जा सकता है। घर बैठकर बच्ओ के यूनिफ़ॉर्म बनाकर व्यवसाय करना धन कमाने का एक अच्छा अवसर है I प्रत्येक संगठन, विद्यालय और भी स्थानों पर यूनिफार्म की आवश्यकता होती है। इस तरह के संगठनों से टाई-अप करके इनके लिए यूनिफार्म बना सकते हैं।

7. Carpenter busines बढ़ईगीरी का व्यापार 
बढ़ईगीरी का व्यापार या Carpentry Business हमेशा Demand में रहा है और शादी के समय में तो बोलिए ही मत इसमें जो कमाई है और किसी छोटे व्यापार में नहीं। अगर Carpentry आपका Hobby है और अगर आप लकड़ी के Furniture बनाने में Expert हैं तो आपको अपना एक छोटा व्यापार शुरू करना चाहिए।
लकड़ी के फर्नीचर बनान भी एक बहुत बड़ा कला है जिसका इस आधुनिक युग में बहुत ही सम्मान है। कुछ लोग इसमें Designing के मामले में अच्छे हैं तो कुछ लोग Engineering के मामले में। सबसे अच्छी बात यह है कि आज आप अगर चाहें तो अपने लकड़ी के Furniture को Online भी Shopping वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

8.Event Management Business – इवेंट मेनेजर

Event Managing भी वर्तमान में एक उत्तम Business है| क्योकि भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है| इन त्योहारों और उत्सवो में परेशानी यह रहती है की ज्यादातर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है, जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते| उनकी यह परेशानिया आपके लिए एक मौका है, आप इसके लिए एक Event Management Business शुरू कर सकते है|

इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभालेंगे, जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है| अब आपको लगेगा की इसमें तो Workers चाहिए होंगे और उन्हें भी Fees देनी होगी तो यह सब कैसे होगा| तो ऐसे कई Event Manager है जो केवल Event के Time पर Workers को भाड़े पर लेते है जिससे उनकी Fees भी कम आती है| यह एक अच्छा Business Model है जो Fastest Growing Businesses में से एक है, जिस पर आप काम कर सकते है|

9. Beauty Parlour  Business – ब्यूटी पार्लर

ये Business महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया और आसान Business है, जो बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है| अगर आप एक महिला है तो आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं| यह आप अपने घर में भी खोल सकती है, जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और समय की भी बचत होगी| यह एक अच्छा Business है क्योकि जिस तरह से आजकल Makeup का प्रयोग बढ़ रहा है इसके अनुसार आने वाले समय में Beauty Parlour Business काफी Profitable बिजनेस बन जाएगा|

10. Real Estate Business – रियल एस्टेट एजेंट
आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या एक Plot लेकर उसपर अपना घर बनवाना चाहता है| आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में उसकी मदद कर सकते हैं| मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से घर या जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले में Property की कीमत का 1-2% कमीशन लेते हैं|

बस आपको करना यह है की सभी प्रकार की Property और Plot की Details निकाल कर जमा करनी है और सभी Property Owners से सम्पर्क बनाए रखना है जो अपनी प्रॉपर्टी बेचने में Interested है| जिसके बाद अब आपको Customer चाहिए जो उस Property को खरीदना चाहता हो| इसके लिए आप किराए पर एक Office खोलना होगा और अपने कार्ड बनाकर रख सकते है| Future Prospects के हिसाब से यह बिजनेस सबसे फायदेमंद Businesses मॉडल में से एक है|

11. Gym/Health Club/Yoga Classes Business – जिम/हेल्थ क्लब/योग क्लासेस
वर्तमान में हर व्यक्ति चाहे वह बूढा हो या जवान, Ladies हो या Gents, सब यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और दुनिया का सबसे बड़ा सुख भी स्वस्थ शरीर है| जिसके लिए वो Health Clubs या Gyms में जाते हैं और वहां Workout करके अपने शरीर को अच्छा बनाए रखने की कोशिश करते है| आप भी किसी अच्छे Area में हेल्थ क्लब, जिम या योगा की क्लासेस खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|

मैंने कई ऐसे GYM, योग क्लासेस और हेल्थ क्लब को देखा है जिसके Owner काफी अच्छा पैसे कमा रहे है, क्योकि उनके पास कभी भी Customer की कमी नहीं होती| ऐसा इसलिए होता है क्योकि जो भी इन्हें Join करता है वो कम से कम 2 से 4 महीने तक इनका Member बना रहता है और हर महीने इनसे कई नए लोग भी जुड़ते रहते है| आप भी ऐसे Club खोल सकते है और जब Future में आपके Health Club से अच्छी Income प्राप्त होने लगे तो आप दूसरे किसी Area में इसकी दूसरी Branch खोल सकते हैं, जिसके कारण यह Business Grow करता रहेगा|

12. Computer/Laptop Repairing Business – कंप्यूटर/लैपटॉप की रिपेयरिंग
अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है| लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं| ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है, जिसमे आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं| Computers के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है|

13. General Store Business – जनरल स्टोर
प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है| इसमें आप Soaps and Shampoos, Beauty Products, Stationary आदि रख सकते हैं| इस Business को आप कम पूंजी के साथ भी शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते है| साथ ही इस व्ययसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं, क्योकि इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है|

14. घर में ब्यूटी पार्लर Beauty Parlour at Home

ब्यूटी पार्लर नै पीढ़ी का एक बहुत तेज़ी से दुनिया भर में Grow करता हुआ व्यापार है। सलून और ब्यूटी पार्लर आज के दिन का ज़बरदस्त बिज़नस है जिसमें ढेर सारा Opportunity है, खासकर महिला Entrepreneurs के लिए जो इस चीज़ में Expert हैं।

ब्यूटी पार्लर आप बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। आपको शुरुवात के लिए कुछ अच्छे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की ज़रुरत है, ब्यूटी टूल्स की भी और एक अच्छा सा जगह Parlour के लिए, वो आपका घर भी हो सकता है या कोई Rented जगह भी।

15. इलेक्ट्रॉनिक चीजों का रिपेयरिंग Repairing Electronic Equipment

आज कल इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हर जगह है चाहे घर हो या ऑफिस। चाहे TV हो या Cooler हर दिन इलेक्ट्रॉनिक चोजों का इस्तेमाल बढ़ते चला जा रहा और जितनी तेज़ी से इसका इस्तेमाल हो रहा है उतनी ही तेज़ी से इलेक्ट्रॉनिक मशीन ख़राब भी हो रहे हैं। ऐसे में Electronic Equipment Repairing के व्यापार की बहुत ज़रुरत है।

तो आप जब भी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का रिपेयरिंग शॉप खोलेंगे वो चलेगा बहुत। इस व्यापार में लागत बहुत ही कम है पर इसके लिए अच्छा Experience होना बहुत आवश्यक है Training Certificate के साथ।

16. ट्यूशन सेंटर Running a Tuition Centre at Home

जी हाँ, आप अपना ट्यूशन सेंटर घर में शुरू कर सकते हैं अपने Education Qualification के अनुसार। आज के युग में कई ऐसे युवा लड़के और लडकियां हैं जो पढाई भी कर रहे हैं और साथ में Tuition Classes भी अपने घरों में ले रहे हैं।

इस व्यापार में आपका कमाई आपके समय देने के ऊपर होता है और Investment में आपको एक घर की आवश्यकता होती है बस। अगर आप एक छोटा सा Tuition Centre शुरू करना चाहते हैं तो आप कुछ अन्य-अन्य Subjects के शिक्षकों को मिलाकर भी शुरू कर सकते हैं।

17. Trainer/Tutor – प्रशिक्षक
ट्यूटर एक Trainer या Tutor बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है, आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे अन्य छात्रों या लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिये| कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं| इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं|

18. Professional Freelancer – प्रोफेशनल फ्रीलांसर
हो सकता है कि आप Freelancing को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रूप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं| अगर आपके अन्दर Web Designing, Software Development, Writing, Photo Editing, Writing, Translation आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर पैसा कमा सकते हैं| आजकल ऐसे कई Freelancing Platforms हैं जो Freelancers को काम उपलब्ध कराते हैं और Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय और कीमत खुद निर्धारित करते हैं| साथ ही यह Online है तो आप इसे  Part time भी कर सकते है, बढ़ती हुई Online दुनिया में इस Business के आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं|

छोटा किराने की दुकान Small Grocery Shop

किराने की दुकान शुरू करना बहुत ही आसान व्यापार है। इसमें बस आपको किराने का Wholesale से किराने का सामान खरीद कर लाना होता है और लोगों को Retail दामों में बेचना होता है। इस व्यापार में सबसे बड़ा कार्य एक चीज है अपने समानों के खरीदी और बिक्री का सही Record लिख कर रखना।

19. आइस क्रीम पार्लर Ice Cream Parlor

यह बिज़नस नए लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें बहुत ही छोटा Investment हैं और इस नए दौर में लगभग 70% लोग आइस क्रीम के दीवाने हैं। बस जरूरत है एक अच्छे जगह की जहाँ आप आइस क्रीम पारलर की शुरुवात कर सकें।

कुछ औउर छोटी चीजें जैसे Ice-Cream बनाने का सामान, मशीन और फ्रिज ताकि आइसक्रीम को Store करके रख सकें।

20. इबुक लिख और बेच कर eBook Writing and Selling

इबुक एक किताब का ऐसा इलेक्ट्रॉनिक वर्शन है जो मोबाइल फोनों और कंप्यूटर पर पढ़ा जा सकता है। आज के इस ऑनलाइन दुनिया में बहुत सारे लोग इन्टरनेट पर Ebook खरीदते हैं और बेचते भी हैं।

अगर आपको किताबें लिखना अच्छा लगता है तो आप उसका Electronic Version बना कर Internet पर बेच सकते हैं और खूब पैसे कमा सकते हैं। इबुक बचे के लिए कुछ ज़बरदस्त वेबसाइट हैं जैसे – Amazon, SeoClerks,Fiverr, Payhip, Selz, Feivr.

17. ब्लॉग्गिंग Blogging

ब्लॉग्गिंग इन्टरनेट पर अपने ज्ञान को साझा करने के साथ-साथ पैसे कमाने का एक अच्छा उपाय है। आज इन्टरनेट पर बहुत जारे ब्लॉगर Blogger जुड़ चुके हैं जो ब्लॉग्गिंग को अपना व्यवसाय और जिंदगी बना चुके हैं। आपने ब्लॉग पर खुद के Knowledge को शेयर कर सकते हैं और लोगों को अच्छे Tipsअ भी दे सकते हैं।

आपको बस अपना ब्लॉग Online बनाना है और अपना Post लिख कर Publish करना होता है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। हर कोई व्यक्ति Blogging करे सकता है।

18. जूस की दुकान Juice Shop

जूस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और लोग हमेशा अच्छा ताज़ा जूस पीना पसंद करते हैं। आपने शायद ही ऐसा कोई Juice Shop देखा होगा जो कभी खाली पड़ा हो। जूस का Demand हमेशा रहा है और रहेगा।

जूस की दुकान की शुरुवात आप अभूत कम लागत से कर सकते हैं और इसमें कमाई भी अच्छा है। आप तरह-तरह के फलों का जूस बेच सकते हैं और कुछ मिक्स फ्रूट जूस भी। आप चाहें तो अपने जूस के दुकान में कुछ स्नैक्स भी बेच सकते हैं।

19. Interior Decorator – इंटीरियर डेकोरेटर
हर कोई चाहता है कि उसका घर सुन्दर दिखे, जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा Impression पड़े| इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorators को Hire करते हैं| आप भी Interior Designing का Business शुरू करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं, बदले में आपको अच्छी रकम भी प्राप्त होती है| आप घर के अलावा Office और Shops के भी Interiors को Decorate कर सकते हैं|

20. Bakery Business – बेकरी
Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है| इसको शुरू करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है| आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं तथा  Bread, Tosts, Biscuits आदि बना कर नजदीकी Market में Deliver कर सकते हैं| आप अपने प्रोडक्ट्स की Home Delivery भी कर सकते हैं, साथ ही बेकरी बिज़नेस के बारे में अधिक जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट इस लिंक पर देख सकते हैं – 

21. Home Canteen – होम कैंटीन
जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं| Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें| आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं| इसमे Customer खोजने के जरुरत नहीं होती, क्योकि वह वहाले से ही मौझुद होते है| ये काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है|
मत्स्य व्यवसाय 

22. ishery Business

मत्स्य कृषि या फार्मिंग में आप बहुत अच पैसा कम सकते हैं बस आपको सही जगह और ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इस व्यापार की खास बात यह है कि आप मछली कृषि अपने स्वयं की तालाब या भाड़े में लिए हुए तालाब में भी कर सकते हैं। मछली स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है और एक अच्छा फैट सोर्स है।

आपको इस व्यापार के लिए छोटा मछली चारा यानिकी छोटी मछलियां खरीद कर लाना होता है और उन्हें तालाब में बड़ा करना पड़ता है। इसके लिए उनके स्वास्थ्य की जानकारी, सही मछली दाना का उपयोग करना बहुत आवश्यक है।

23. ज़ेरॉक्स और लेमीनेशन Xerox and Lamination Business

ज़ेरोक्स, लेमीनेशन और किताबें बंधन का काम सभी शहरों का पारंपरिक व्यापार है जो कई वर्षों से चलता आ आरहा है। यह व्यापार कोई एक अकेला व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है और इसमें लगत भी बहुत कम है। इस व्यापार में आपको खासकर 2-3 इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की आवश्यकता पड़ती है जैसे ज़ेरॉक्स मशीन, लेमीनेशन मशीन, और कंप्यूटर।

इन सामानों को खरीदने के बाद आपको दुकान के लिए एक किराये के जगह की आवश्यकता होगी और कुछ कोटे मोटे खर्चे जैसे इंक, टोनर, कागज़, और बिजली का बिल देना होगा। यह व्यापार एक 6 X 6 फीट के कमरे में भी शुरू किया जा सकता है।

24. मोबाइल एप्प बना कर Mobile Application Developer

अगर आप एक App प्रोग्रामर हैं या आपको प्रोग्रामिंग की अच्छी Knowledge है तो आप एक Mobile App Developer बन सकते हैं। आप अपने मोबाइल App को किसी कंपनी को बेच कर या App के अन्दर Admob के Ads Put कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने App को अलग-अलग Smartphone कंपनी के Models के लिए बना कर अलग-अलग Store जैसे Google Play Store,  App Store पर Publish भी कर सकते हैं।

25. Electronic Store – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर
आप थोडा सा अधिक Investment जुटाकर एक Electronic Store भी खोल सकते हैं| आजकल TVs, Fridges, Kitchen Appliances की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और कोई भी एक Electronic Store खोलकर आसानी से अच्छी आमदनी कमा सकता है| इन Businesses के अलावा नीचे दिए गए अन्य भी कई Low Investment Business हैं जिनके द्वारा आप काफी आसानी से और कम लागत में अच्छी आमदनी कमा सकते हैं
|
Plese like share and comment

Comments