Low investment business idea


Top 15 business idea in cloth industry

क्याआप कपड़े या Garment Business के लाभों के बारे में विचार  कर रहे हैं? वैश्विक वस्त्र उद्योग, विशेषकर रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय परिवर्तन देखा गया है। कपड़ों की थोक आपूर्ति उद्योग के सभी क्षेत्रों में दुनिया भर में बढ़ रही है, चाहे वह पुरुषों के कपड़े, महिलाओं के कपड़े, बच्चों के पहनने या शिशु वस्त्र ही क्यों न हो। एशिया में विकासशील देश अपने वस्त्र उद्योग के विस्तार के लिए अपने बहुत कम लागत वाले उत्पादन के कारण आगे बढ़ रहे हैं। चीन के अलावा, भारत, बांग्लादेश, कंबोडिया और वियतनाम भी बराबर से लाभ उठा रहे हैं।  यहाँ विभिन्न तरह के गारमेंट्स बिज़नेस आइडियाज बताये गए हैं। आप किसी भी तरह के गारमेंट्स व्यवसाय को चुन सकते हैं और सफल बना सकते हैं। ये कुछ इस तरह का व्यवसाय है जिसकी मांग बाजार में हमेशा रहती है। मंदी के दौर में भी लोग वस्त्र खरीदना बंद नहीं करते हैं। इस कार्य को व्यवसाय के रूप में चुनना एक सही निर्णय हो सकता है।
top 15 business idea in cloth

Daily use routine item.

कपड़ा एक ऐसा आइटम है जो हमारी ज़िंदगी का ख़ास हिस्सा है। इसलिए इसका बिजनेस सालों से भारत ही नही अन्य देशों में भी काफी सफल रहा है। क्यों के कपड़ा की ज़रूरत हर इंसान को है चाहे वो ग़रीब हो या अमीर हो गांव hका हो या शहर का हर कोई को इसकी ज़रूरत है। इसलिए कपड़ो के बिजनेस में सफल होने की संभावनाएं ज़्यादा होती है। इसलिए भारत में भी पिछले कुछ सालों से कपड़ों के उद्योग में काफी तेज़ी आई है।
start non woven business
पुराने समय से ही देश के अर्थव्यवस्था में टेक्सटाइल इंडस्ट्री का अहम योगदान है। जो लगभग 30% के ग्रोथ रेट से बढ़ रहा है। देश के कुल इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट में 13% हिस्सा टेक्सटाइल का है। इसी तरह टेक्सटाइल इंडस्ट्री कुल लगभग 105 मिलियन लोगों के रोज़गार का ज़रिया भी है। अगर आप भी है किसी बिजनेस की तलाश में तो आइए जानते हैं लेडीज गारमेंट्स बिजनेस की पूरी जानकारी। जहां हम आपको बताएंगे के इस बिजनेस को कैसे स्टार्ट करें कितनी लागत आएगी कितना मुनाफ़ा होगा इत्यादि।


Searching best business ideas in Clothing Industry?

Embroidery Unit (कढ़ाई इकाई)
वस्त्रों पर कढ़ाई हमेशा से ही लोगों को प्रिय है। प्रायः देखा गया है कि स्त्रियां इस तरह के कार्य एक जुट होकर घर रह कर करती हैं और मार्केट में इसकी सप्लाई करती हैं।
कढ़ाई का प्रचलन सबसे अधिक स्त्रियों  के कपड़ों पर दिखाई देता है।  जैसे – विवाह आदि समारोह, सांस्कृतिक त्योहारों में पहने जाने वाले कपड़ों पर कढ़ाई होती ही है। सलवार कमीज पर कढ़ाई देखने को मिलती है।  इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यदि एम्ब्रायडरी यूनिट को स्थापित किया जाये तो यह अवश्य ही सफल व्यवसाय बन सकता है। कम पूँजी लगाकर भी इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।

Uniform Making Business (यूनिफॉर्म मेकिंग)
यूनिफार्म बनाना भी आप अपने व्यवसाय में शामिल कर सकते हैं। इसे छोटे स्तर से भी शुरू किया जा सकता है। घर बैठकर बच्ओ के यूनिफ़ॉर्म बनाकर व्यवसाय करना धन कमाने का एक अच्छा अवसर है I प्रत्येक संगठन, विद्यालय और भी स्थानों पर यूनिफार्म की आवश्यकता होती है। इस तरह के संगठनों से टाई-अप करके इनके लिए यूनिफार्म बना सकते हैं।

Laundry and Dry Cleaning Business

क्या आप एक ऐसे व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं जो आगे जाकर बहुत बड़ा बन सके तो लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग को आप व्यवसाय के तौर पर ले सकते हैं। इस तरह की सर्विसेस की जरुरत सबको पडती है। दुनिया भर में किसी भी स्थान से, आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
आप एक भव्य स्टोर खोल सकते हैं या घर के स्थान से एक डिलीवरी सेवा के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक प्रतिष्ठित ब्रांड के फ्रेंचाइजी के साथ शुरू कर सकते हैं।
इस व्यवसाय की सबसे खास बात यह हैं कि इसका मार्केट साइज़ बड़ा हैं, इस कारण कई Online Startup भी इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं और अपनी Website या App बनाकर ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा Laundry और Dry Cleanng Business को आगे बढ़ा रहे हैं|
शुरुआत में आप छोटे स्तर से और कम पूँजी निवेश से शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे इसे आप बढ़ा सकते हैं। इस व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर करती हैं कि आपकी सर्विस क्वालिटी क्या हैं और आप कितनी जल्दी सर्विस देते हैं| यदि आप इस व्यवसाय को चुनते हैं तो आपको इसका पर्याप्त ज्ञान, उचित योजना, पूंजी निवेश और सही रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी।

T-Shirt Printing Business (टी शर्ट प्रिंटिंग)

टी शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय आज के समय में बहुत पैसा कमा रहा है, और बाजार में इसकी मांग भी है। टी-शर्ट डिजाइन और आकर्षक वाक्यांश ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।
टी-शर्ट को मुद्रित करने के कई तरीके हैं। उद्यमियों को प्रिंट विधि में निवेश करने से पहले बाज़ार की जांच करना जरुरी है
स्क्रीन प्रिंटिंग की प्रक्रिया काफी लम्बी है। हीट ट्रांसफर –  इंक-जेट मेथड को सीखने के लिए कम प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।
टी शर्ट प्रिंटिंग  कार्यों के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं है। इसे एक कमरे में भी स्थापित किया जा सकता है। इस कार्य को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक बिज़नेस प्लान बनाना होगा, मशीन इत्यादि खरीदना होगा और व्यवसाय को प्रमोट भी करना होगा।

Costume on Rent (किराये पर वस्त्र)

वस्त्रों को किराये पर देकर भी आप अपने व्यवसाय को सफल बना सकते हैं।  इस कार्य को छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते हैं।  इस व्यवसाय में आप कम समय देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कुछ ऐसे ड्रेसेस की जरुरत होती है जिसको लोग हमेशा के लिए खरीदना पसंद नहीं करते हैं इसीलिए लोग किराये पर ड्रेस लेते हैं। यदि आप कपड़ों का व्यवसाय करना चाहते हैं तो ये व्यवसाय भी उत्तम रहेगा और कम लागत भी आएगी।
ऐसे परिधानों की आवश्यकता प्रायः स्कूलों, कॉलेजों, थिएटर समूहों, नृत्य समूह जैसे कई संगठनो को होती है। स्कूल फंक्शन में काम आने वाले कॉस्ट्यूम जैसे जानवरों की वेशभूषा, विभिन्न संस्कृतियों के परिधान, कार्टून की वेशभूषा आदि को लोग किराये पर लेना पसंद करते हैं।
Make fabulas belt एक यूनिसेक्स आइटम होने के नाते, बेल्ट हमेशा उच्च मांग में होंगे। बेल्ट का निर्माण करके फैशन उद्योग में अपना पैर जमाएं।

(Be a Personal Stylist
Start Your Own Fashion Blog
Rent Designer Clothes
Make Baby Clothes)

Boutique Store or Fabric Shop (कपड़े की दुकान)

कपड़े की दुकान सबसे लाभदायक खुदरा परिधान व्यापार विचारों में से एक है। B2B और B2C के लिए हमेशा मांग रहती  है। छोटी सी दुकान खोल कर भी आप व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।  विभिन्न तरह के फैब्रिक की मांग बाजार में होती ही रहती है। इस तरह का व्यवसाय बाजार में कभी भी कम नहीं होता है।
इसके आलावा आप अपना बुटीक स्टोर खोल सकते हैं जहाँ पर आप खुद कपड़े डिजाईन करके बेच सकते हैं| बुटीक बिज़नेस शुरू करने से सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में दे रखी हैं

Here are some steps or tricks whatever you tell, to become successful entrepreneur | कपडा व्यवसाय कैसे करे
1. लगन / शिक्षा / कौशल / अनुभव / या किसी भी जगह जिसमें आप काम करने के लिए तैयार हों। Google पर खोज करें कि आपके आसपास ये business तो नही करता है, जुनून लाए कि कैसे business खोजें? मेरे जुनून को कैसे जाना जाए? आदि..
2. विशिष्ट प्रकार के समुदाय की सहायता के लिए उत्पाद / व्यवसाय / सेवा खोजें। Xyz विषय पर किस प्रकार का उत्पाद है?
3. आपके शहर / राज्य / देश / दुनिया में आपके विचार / उत्पाद / व्यवसाय / सेवा के बारे में शोध।
4. बाजार मूल्य ज्ञात कीजिए। क्या आपका विचार आपके लक्षित दर्शकों के लिए फायदेमंद है? क्या आप अपने उत्पाद / व्यवसाय / सेवा में अधिक मूल्य जोड़ रहे हैं?
5. प्रतियोगियों का पता लगाएं और उन व्यावसायिक रणनीति को जानें।
6. बिजनेस प्लान लिखें।
7. कंपनी का नाम ढूंढें, डोमेन नाम पंजीकृत करें, व्यवसाय पंजीकृत करें।
8. व्यवसाय योजना को लागू करना और ब्रांडिंग और विपणन शुरू करना।
9. ग्राहक प्राप्त करें और गुणवत्ता सेवा प्रदान करें।
10. लक्षित दर्शकों के साथ गुणवत्ता विपणन पर ध्यान दें।

दोस्तो आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो like और comment जरूर  करे

Tag-
 Jeans Manufacturing, Garment Wholesaling, Designer Lace Making, Embroidery Unit Business, Denim Garments Making, Ladies Tailoring Store, Boutique Store Business, Garment Factory Business, Tracksuits Making, T-Shirt Printing, Uniform Production

Comments